कलेक्टर श्री गुप्ता ने टोंकखुर्द विकासखंड के ग्रामों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याए सुनी
ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश
कलेक्टर श्री गुप्ता ने टोंकखुर्द विकासखंड के ग्रामों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याए सुनी
———-
ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश
———–
आंगनवाड़ी केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र और स्कूल का निरीक्षण कर कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही के दिये निर्देश
———-
ग्रामीणों को कलेक्टर श्री गुप्ता ने रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, ई-संजीवनी के लाभ बताये
———-
देवास 16 अगस्त 2024/ कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने विकासखण्ड टोंकखुर्द के ग्राम नावदा, नांदेल, जिरवाय, पाण्डी और संवरसी में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ग्राम में आंगनवाड़ी केंद्र समय पर खुलता है या नहीं, आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को खाना मिलता है। शासकीय उचित मूल्य दुकान से राशन मिल रहा है या नहीं। विद्यालय में पढ़ाई होती है या नहीं इस संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि राशन दुकान से मिलने वाले चावल को हितग्राही बेचे नहीं, अगर कोई चावल को बेचता है तो कूपन निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्राम में नल जल योजना और पीने के पानी की उपलब्धता की जानकारी ली। कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्रामीणों को ई-संजीवनी सुविधा की जानकारी दी और ग्रामीणों को ई-संजीवनी सुविधा का लाभ लेने के लिए कहा। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि ई-संजीवनी के माध्यम से आप वीडियो कॉल के माध्यम डॉक्टर की सलाह ले सकते है। स्वास्थ्य संस्थाओं में ई-संजीवनी सुविधा निःशुल्क है।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने वर्षा के जल को बचाने के लिए ग्रामीणों से आग्रह किया। उन्होंने कहा कि एक हजार स्क्वेयर फ़ीट छत से हम एक लाख लीटर पानी बचा सकते है। वर्षा के पानी बचाने से ग्राम में पानी की कभी समस्या नहीं होगी। सभी ग्रामवासी अपने घरों रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए। चार से पांच हजार रुपये में आप रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगा सकते है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा की वर्षा के जल को बचाने के लिए ग्राम में बोरी बंधान का कार्य करें। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, एसडीएम टोंकखुर्द श्री कन्हैयालाल तिलवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने विकासखण्ड टोंकखुर्द के ग्राम नावदा में बाल शिक्षा केन्द्र का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से पढ़ाई के संबंध में चर्चा की। बच्चों से पूछा की स्कूल में टीवी चलता है कि नहीं और टीवी के माध्यम से आपको किस प्रकार पढ़ाया जा रहा है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने नावदा में उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर से उप स्वास्थ्य केंद्र संबंधित जानकारियां प्राप्त की। कलेक्टर श्री गुप्ता ने उप स्वास्थ्य केन्द्र में गोली दवाइयों का स्टॉक चेक किया। उप स्वास्थ्य केन्द्र में कब-कब शिविर लगे, इस संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्राम नांदेल में एकीकृत शाला शासकीय हाई स्कूल का निरीक्षण किया। स्कूल में कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों से चर्चा की और पढ़ाई पर फोकस कर अच्छे नंबर लाने के लिए प्रोत्साहित किया। ग्राम नांदेल में ग्रामीणों में बताया कि ग्राम में श्मशान घाट जाने का रास्ता बहुत खराब है। जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को रास्ता सुधारने ने निर्देश दिये। ग्रामीणों ने गौशाला का विस्तार करने को कहा, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधी पटवारी और आरआई को जांच कर जल्दी ही का विस्तार करने की कार्यवाही के निर्देश दिये। ग्रामीणों ने सामुदायिक भवन की भी मांग की, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने भूमि तलाशने के निर्देश दिये। ग्राम नांदेल के पोस्टमैन श्री रवि द्वारा डाक वितरण में भारी लापरवाही बरतने पर कार्यवाही के लिए मेन पोस्ट ऑफिस इंदौर को पत्र लिखने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्राम पांडी में शासकीय प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर प्रायमरी स्कूल की शिक्षक ज्योति नागर और जनशिक्षक लक्ष्मी नारायण पटेल द्वारा समय पर बच्चों की कॉपियां चेक नहीं करने पर एक-एक माह का वेतन काटने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने संवरसी शासकीय माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण कर बच्चों से चर्चा की और शिक्षको को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कार्य में लापरवाही बरतने और शासकीय आदेश न मानने पर ग्राम पंचायत सांवरसी के कोटवार श्री विक्रम बामनिया कोटवार को सेवा मुक्त करने के निर्देश दिये।