कलेक्टर ने जिले के विभिन्न दूरस्थ स्थानों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं को सुना
जांजगीर-चांपा कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के विभिन्न दूरस्थ स्थानों से पहुंचे आमजनों की शिकायतों एवं मांग जैसे समस्याओं को पूरी गंभीरता से सुना और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को त्वरित कार्यवाही करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। आज जनदर्शन में कुल 123 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
आज जनदर्शन में तहसील मुख्यालय अकलतरा निवासी गौतम खाण्डेल द्वारा पीएम आवास दिलाने, ग्राम पंचायत परसाही नाला निवासी रामकुमार श्रीवास द्वारा फौती नामांतरण करने, ग्राम पंचायत खिसोरा निवासी मंगली बाई द्वारा पट्टा दिलाने, तहसील जांजगीर के ग्राम पंचायम पीथमपुर निवासी फिरतुराम साहू द्वारा अधिग्रहण भूमि की मुआवजा राशि दिलाने, तहसील मुख्यालय जांजगीर निवासी नितेश कुमार यादव द्वारा चिटफंड की राशि दिलाने, मंजू ठाकुर द्वारा अर्थिक सहायता प्रदान करने, तहसील पामगढ़ के ग्राम चेउडीह निवासी लक्ष्मणेश्वर द्वारा भूमि सीमाकन करवाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करते हुए उचित निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। जनदर्शन में अन्य विभिन्न आवेदकों द्वारा वन अधिकार पट्टा दिलाने, रोजगार प्रदाय, नामांतरण, भूमि सीमांकन, आर्थिक सहायता, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड बनाने सहित कुल 123 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए सभी संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये हैं।