कलेक्टर आकाश छिकारा ने छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2023 में जिले के सफल अभ्यर्थियों को किया सम्मानित
जांजगीर-चांपा कलेक्टर आकाश छिकारा से आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2023 में जिले के सफल अभ्यर्थियों ने मुलाकात की। कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए भावी लोकसेवकों को निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करने प्रेरित किया। कलेक्टर ने सफल अभ्यर्थियों कों स्मृति चिन्ह, गुलाब का फूल देकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।
कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की चुनौतियां बड़ी होती है, लेकिन सही दिशा और प्रयास से इन्हें पार कर सफलता हासिल की जा सकती है। रणनीति और नियमित अध्ययन के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पाना संभव है। मॉक टेस्ट, और समय प्रबंधन की कला इसमें अहम भूमिका निभाती है। कलेक्टर ने कहा कि बहुत कम लोगो को यह मौका मिलता है इसलिए आप निष्ठावान होकर कार्य करें और सरकारी नौकरी में अच्छा कार्य करते हुए परिवार, समाज सहित देश-प्रदेेश एवं जिले का नाम रोशन करें। सहायक कलेक्टर श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने चयनित अभ्यर्थियों से चर्चा करते हुए कहा कि सही दिशा में विभिन्न विषयों का अध्ययन करते हुए आगे बढ़ा जा सकता है, इस दौरान उन्होंने भारतीय प्रशासनिक परीक्षा की तैयारियों के संबंध में विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस अवसर पर सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जरीफ खान, सहायक प्रचार-प्रचार अधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार यादव, जिला समन्वयक श्री अमित कश्यप सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
राज्य सेवा परीक्षा 2023 में जिले के सफल अभ्यर्थियों में सत्येन्द्र कुमार बंजारे एवं लखेश्वर यादव डिप्टी कलेक्टर, सुशांत तिवारी, रत्नेश शरण सिंह एवं सुश्री सुमन जायसवाल जिला आबकारी अधिकारी, अनिल कुर्रे सहायक आयुक्त राज्य कर, खुशवंत सिंह परियोजना अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग, पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, अरविंद महिलांगे अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी, शुभंम कुमार, श्री ऋषभ सिंह, कुलदीप पटेल नायब तहसीलदार, श्री शेख अब्दुल रहमान राज्य कर निरीक्षक, लकेश्वर देवांगन, भरत भूषण शर्मा सहकारिता निरीक्षक के पद पर चयनित हुए हैं।