छुरिया। खुज्जी में विधायक निधि से अवैध उगाही के मामले को लेकर खुज्जी की राजनीति को लेकर आई सरगर्मी के संबंध में विधायक भोलाराम साहूू अपनी चुप्पी कब तोडे़ंगे क्योंकि उनके ही मीडिया प्रभारी एवं जिला संयुक्त महामंत्री राम साहू द्वारा विधायक निधि से काम के बदले कमीशन को बीमा पालिसी के नाम पर बता कर अवैध उगाही करने का आरोप ग्राम रामपुर सरपंच के परिवार द्वारा लगाया गया है। जिसके बारे में आज तक खुज्जी विधायक भोलाराम साहू ने कोई भी बयान नहीं दिया इससे एैसा लगता है कि खुज्जी के विधायक की मौन सहमति उनके मीडिया प्रभारी राम साहू को अंदर से प्राप्त है और यह सारा खेल विधायक के संरक्षण में ही चल रहा है।सूत्रों की माने तो इसी अवैध उगाही के मामले को लेकर कुछ सरपंचों ने विधायक भोलाराम साहू को फोन लगाया परन्तु किसी भी प्रतिनिधि का फोन नहीं उठाया गया और ना ही कोई जवाब दिया गया। सरपंच संघ का कहना है कि विधायक के मीडिया प्रभारी राम साहू द्वारा पंचायतों में किये गये बीमा राशि की रसीद को सार्वजनिक क्यों नहीं किया जा रहा है। यदि यह उगाही का मामला नहीं है तो फिर इसमें इतनी देर क्यों लग रही है।
राम साहू क्यों नहीं करते प्रेस कांफ्रेंस –
छुरिया क्षेत्र की जनता का कहना है कि विधायक भोलाराम साहू के मीडिया प्रभारी राम साहू क्यों प्रेस कांफ्रेंस नहीं करते हैं और इस प्रेस कांफ्रेंस में बीमा पालिसी की रसीद को सार्वजनिक करें। और उन नेताओं का नाम भी उजागर करें जिन्हें विधायक भोलाराम साहू का तीसरी बार विधायक बनना हजम नहीं हो रहा है, जो विधायक और मीडिया प्रभारी राम साहू के बीच खाई पैदा करने में लगे हैं।