कांता साहू बने छुरिया मण्डल अध्यक्ष
छुरिया :-भारतीय जनता पार्टी मण्डल छुरिया द्वारा प्रदेश भाजपा के आव्हान पर जिला भाजपा के निर्देश पर स्थानीय संगठन चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी के रूप में मूलचंद लोधी जी व सहप्रभारी संजय कुमार सिन्हा जी को नियुक्त किया गया था बीते दिनों राष्ट्रीय संगठन के निर्देश पर मण्डल अध्यक्ष पद के लिए 35 वर्ष से अधिक व 45 वर्ष के कम उम्र के संक्रिय सदस्यों को इस पद हेतु मापदंड तय किये थे मण्डल भाजपा के बैठक में आठ संक्रिय सदस्यों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत किये थे जिसे समन्वय समिति के द्वारा चर्चा उपरांत एक नाम को जिला कार्यालय भेज गया जिसमें जिला भाजपा समन्वय समिति द्वारा उपरोक्त नाम को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अनुमोदित किया गया..जिसे जिला भाजपा द्वारा मण्डल चुनाव अधिकारी को बंद लिफाफा सौंपा गया जिसे निर्वाचन मूलचंद लोधी जी द्वारा मण्डल में बैठक आयोजित कर बंद लिफाफा खोल कर नाम की घोषणा की गई घोषणा होते ही व पदाधिकारियों ने नव नियुक्त मण्डल अध्यक्ष कांता साहू को बधाई दी इस अवसर पर मुख्यरूप से मूलचंद लोधी जी,रविन्द्र वैष्णव,अजय पटेल, किरण वैष्णव,संजय सिंहा, सीमा सिन्हा, गैंदाटोला नव निर्वाचित मण्डल अध्यक्ष खिलेश्वर साहू,नैनसिंह पटेल,राधेश्याम शर्मा,शेखर भरदद्वाज,राजेश्वर धुर्वे,हनीफ कुरैशी,टीकम साहू,आबिद मेमन,श्यामसुन्द साहू,कांतिलाल साहू,शानू यादव,बोनी पटेल सहित मण्डल के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे…….