जुआ खेलने वाले 07 आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता
जिले में जुआ शराब पर अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्यवाही करने के निर्देश पर थाना नवागढ़ पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर घर अंदर रुपए पैसे का दाव लगाकर जुआ खेलने वालो के विरूद्ध रेड कार्यवाही किया गया जिसमे आरोपी (01) रामसिंह पिता संत राम साहू उम्र 49 साल (02) रामसरकार पिता गुडालू उम्र 40 साल (03) जनीराम साहू पिता खोलबहरा उम्र 32 साल (04) जय कुमार साहू पिता खिखराम साहू उम्र 38 साल (05) हेमंत साहू पिता सहदेव साहू उम्र 22 साल (06) रामधन दिवाकर पिता सालिक राम दिवाकर उम्र 35 साल (07) धरमराज साहू पिता पतिराम साहू उम्र 32 साल सभी निवासी कटौद थाना नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा को पकड़ा जिसके कब्जे से जुमला नगदी रकम 14,000/ रुपए, 06 नग मोबाइल, 04 नग मोटर सायकल जुमला किमती लगभग 02 लाख रूपये को बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमाक 335/24 धारा 4,5 छ. ग. जुआ अधिनियम 2022 के विधिवत कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया है