जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए आयोजित किये जा रहे विशेष अभियान
जांजगीर-चांपा कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में बाल विवाह मुक्त भारत के तहत बाल विवाह के उन्मूलन को प्रोत्साहित करने के लिए एवं जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने हेतु कोणार्क कॉलेज जांजगीर, टी सी एल कॉलेज में विशेष अभियान का आयोजन किया गया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में बाल विवाह के विरुद्ध शपथ कराया गया एवं बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणाम शारीरिक दुर्बलता, शिक्षा का अभाव, मानसिक विकास में रूकावट, हिंसा व दुर्व्यवहार, समय पूर्व गर्भावस्था, मातृ मृत्यु दर में वृद्धि से अवगत कराया गया। इसके साथ ही बाल विवाह के दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए बाल विवाह मुक्त जांजगीर चाम्पा हेतु हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया। जहाँ कॉलेज के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके साथ ही हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने हेतु अपील किया गया है।