जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे ने किया पीएम आवास के प्रगतिरत एवं पूर्ण कार्याें का निरीक्षण
जांजगीर-चांपा कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे ने गुरूवार को जनपद पंचायत बम्हनीडीह अंतर्गत ग्राम पंचायत सरहर, लछनपुर, झर्रा, खमिहा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल निर्माण कार्याें का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, सीईओ ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, समयसीमा और लाभार्थियों तक पहुंच सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने लाभार्थियों से भी बातचीत की और योजना के तहत मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिला पंचायत सीईओ ने अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने और किसी भी प्रकार की शिकायतों का जल्द निवारण करने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शासन की महत्वकांक्षी योजना है। पीएम आवास योजना का उद्देश्य हर जरूरतमंद को छत उपलब्ध कराना है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि काम गुणवत्तापूर्ण हो और योजना का लाभ सही लोगों तक पहुंचे। उन्होने सभी निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूर्ण एवं निर्माणाधीन आवासों की प्रगति लाने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने आवास हितग्राहियों से कहा कि जिन हितग्राहियों ने किश्त मिलने के बाद भी आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया वे आवास निर्माण का कार्य अविलंब शुरू करने कहा। इस दौरान जनपद पंचायत सीईओ कुबेर उरेति सहित जनपद पंचायत अधिकारी उपस्थित थे।