कोरबा – कार्यालय कलेक्टर जिला कोरबा द्वारा जिला पंचायत के क्षेत्रवार आरक्षण की घोषणा कर दी गई है जिसके बाद राजनितिक गलियारों मे हलचल तेज हो गई है। जिला पंचायत कोरबा के क्षेत्र क्र 04 से दावेदार सामने आने लगे हैं, ऐसा ही एक नाम किशन साव का सामने आ रहा है। साव जी लगातार विभिन्न संगठनों मे रहते हुए क्षेत्र मे निःस्वार्थ भाव से समाज सेवी के रूप मे कार्य कर रहे हैँ , उन्होंने क्षेत्र मे समाज सेवी के नाम से अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। भाजयुमो उरगा मंडल के अध्यक्षीय कार्यकाल के बाद वर्तमान मे भाजपा उरगा मण्डल के अध्यक्ष का दायित्व उन पर है जिसे बखूबी वह निर्वहन कर रहे हैँ। कुशल नेतृत्वकर्ता, शिक्षित, मिलनसार एवं मृदुभाषी किशन साव को क्षेत्र के विभिन्न समाज प्रमुखों के द्वारा जिला पंचायत क्षेत्र क्र 4 से चुनाव लड़ने व अपना जनप्रतिनिधि चुनने के लिए आगे किया जा रहा हैं।
किशन साव से इस विषय पर बात किये जाने पर उनका मानना है कि वे संगठन के पदाधिकारी हैँ और संगठन जो तय करेगी उसके अनुसार वे चुनावी तैयारी करेंगे चाहे जिला पंचायत का चुनाव लड़ने की बात हो चाहे जनपद पंचायत तिलकेजा। वहीं किशन साव के समर्थक क्षेत्र व ग्रामवासियों से मिल रहे अपार समर्थन से गदगद नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि श्री साव चाहे जिला पंचायत चुनाव लड़ें या फिर जनपद पंचायत चुनाव वे उनके पक्ष मे समर्थन जुटाने हरसम्भव प्रयास करेंगे।
फिलहाल त्रिस्तरी पंचायत चुनाव का बिगुल बच चुका है ।अब जनता भावी प्रत्याशियों में अपने जनप्रतिनिधि को लेकर गंभीर नजर आ रही है।