ऐसे तो छत्तीसगढ़ का लोकप्रिय तौहरो मे एक तौहर भोजली को माना जाता हैं, और यह तौहर रक्छा बंधन के एकदिन बाद भोजली का तौहर मनाया जाता है, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुराने रीति रिवाज बाजे गाजे के साथ भोजली गंगा भोजली गंगा लहरा तिरंगा हो भजन के साथ भोजली दाई का विसर्जन किया जाता हैं
इसी कड़ी मे जिला कोरबा के वार्ड क्रमांक 26 मे बड़े ही धूम धाम से मनाया गया जहाँ वार्ड पार्सद अपने परंपराओं को याद कर रंग मग्न नजर आ रहे है, इसमें सभी वार्ड वासी
भारी संख्या में उपस्थित रहे!