BREAKING
जिला कांग्रेस महामंत्री चुम्मन साहू ने ग्राम नागरकोहरा के स्कूल भवन में आहता निर्माण का किया भूमिपूजन
छुरिया:जिला कांग्रेस महामंत्री चुम्मन साहू ने ग्राम पंचायत नागर कोहरा के स्कूल भवन में आहता निर्माण का भूमिपूजन किया।चुम्मन साहू ने भूमिपूजन के बाद भूमिपूजन के बाद कहा कि विद्यालय भवन में आहता निर्माण की मांग विगत कई वर्षों से की जा रही थी।अब छात्र छात्राओं को आहता बन जाने से सुरक्षा मिलेगी।जिला कांग्रेस महामंत्री चुम्मन साहू ने उपस्थित ग्रामीणों से उनकी स्थिति एवं मूलभूत सुविधाओं, छात्र छात्राओं से पढ़ाई के सम्बन्ध में चर्चा की।इस अवसर पर सरपंच ग्राम पंचायत नागर कोहरा भारत साहू, ढेल्हू राम,छगन राम साहू, अंताराम पीतांबर कंवर, नरेश साहू सहित ग्रामीण भूमिपूजन में उपस्थित रहे।