एशिया की सबसे बड़ी कहलाने वाली औद्योगिक नगरी पीथमपुर में पीथमपुर नगर प्रेस क्लब का गठन हुआ, जिसमें सहसम्मती से निर्विरोध चुनाव संपन्न हुए। कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रेस क्लब के वरिष्ठ राकेश खंडेलवाल, राजशेखर शास्त्री, एवं राजेश शर्मा के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात सरस्वती वंदना का गायन कर शांतिपूर्ण तरीके से प्रेस क्लब चुनाव किए गए,
जिसमें सर्वसहमति से विशाल कुमरावत को प्रेस क्लब के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष प्रदीप द्विवेदी, सचिव राजेश शर्मा, सहसचिव राहुल यादव, कोषाध्यक्ष अजय शर्मा, मीडिया प्रभारी नवीन भारती, प्रेस क्लब अधिवक्ता एवं सह कोषाध्यक्ष अभिषेक खंडेलवाल, गिरीश चौधरी कार्यालय प्रभारी एवं कार्यकारिणी समिति में विद्या चौरे,वीरेंद्र जायसवाल, संदीप राणा, सचिन शिंदे, उपेंद्र कश्यप, मनीष मीणा, श्याम मंगल, वीरेंद्र बिरथारे एवं अन्य साथियों को मनोनीत किया गया सभी को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित कर किया गया।
नगरनिगम पीथमपुर में प्रेस क्लब के अध्यक्ष विशाल कुमरावत ने सभी पत्रकार साथियों और कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों का तहे दिल से धन्यवाद किया।
तत्पश्यात सह भोज का आयोजन किया गया साथ ही कार्यक्रम के अंत में अभिषेक खंडेलवाल के द्वारा आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया गया।