गवर्नमेंट ई.वी.पी.जी कॉलेज कोरबा के पत्रकारिता विभाग में मनाया गया बाल दिवस।
कोरबा – 14 नवम्बर को पूरे विश्व में बाल दिवस मनाया जाता है, और इसी अवसर पर कोरबा के गवर्नमेंट ई.वी.पी जी कॉलेज में पत्रकारिता विभाग द्वारा “बाल दिवस कार्यक्रम” आयोजित किया गया। जिसमें पत्रकारिता विभाग के H.O.D डॉ. दिनेश श्रीवास एवम् पत्रकारिता विभाग की शिक्षिका पत्रकार प्रिया कौर सम्मिलित हुईं।
कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए एवं बच्चों के सुनहरे भविष्य की कामना करते हुए शिक्षकों द्वारा बच्चों से केक कटवाकर किया गया एवं बच्चों के लिए खेल और खाने का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता विभाग की शिक्षिका पत्रकार प्रिया कौर द्वारा किया गया। शिक्षकों द्वारा बच्चों के उद्बोधन में कहा गया कि बच्चे चाहे कितने भी बड़े हो जाएं, लेकिन उनके अंदर का बच्चा हमेशा उनके साथ होता है, इसका उदाहरण आज हमें गवर्नमेंट ई. वी. पी. जी. कॉलेज के पत्रकारिता विभाग में देखने को मिला जहां बाल दिवस का कार्यक्रम बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जहां बच्चों की पुरानी यादों को ताजा करते हुए कैंडल फायर, बकेट बॉल, स्पून रेस गेम, बलून बर्स्ट गेम आदि खेलों को शामिल किया गया। बाल दिवस का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तथा इस अवसर पर पत्रकारिता विभाग के शिक्षक, शिक्षिका तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।