नाना बरछा डाल पर मैट्रो निर्माण कार्य चल रहा था अचानक क्रेन एक बिल्डिंग पर जा गिरी
यह हादसा उस वक्त हुआ जब हाइड्रोलिक मशीन को क्रेन से उठाकर पिलर पर रखा जा रहा था। उस दौरान क्रेन स्लिप होने से हाइड्रोलिक मशीन पास की इमारत पर गिरी इमारत में नुकसान हुआ है, गनीमत रही कि इस हादसे के वक्त रिहाइशी बिल्डिंग के इस हिस्से में कोई मौजूद नहीं था। क्रेन के गिरने पर जोरदार आवाजा से लोग डर गए चारो तरफ अफरा तफरी मच गई