टॉप न्यूज़दुनियादेशब्रेकिंग न्यूज़
गुजरात में करोड़ो रुपए के नकली नोट मिले, 500-200 रुपये के साथ 3 गिरफ्तार
गुजरात में नकली नोटों की तस्करी हो रही है बीती रात पुलिस ने नकली नोटों से भरा बैग बरामद किया इस बैग में लाखों रुपये के असली नोटों के नकली नोटों के बंडल थे 500 और 200 रुपये के नोटों की नकली करेंसी थी, जिसके साथ पुलिस ने 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया है
सरोली पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि उन्होंने 500 रुपये के जाली नोटों को 43 बंडलों में छिपाया था, जिनमें से प्रत्येक में 1000 नोट थे। लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए और चेकिंग के दौरान पकड़े जाने से बचने के लिए इन लोगों ने बंडलों का पहला और आखिरी नोट असली लगा रखा था। 21 बंडलों में 200 रुपये के जाली नोटों के 1000 टुकड़े इसी तरह रखे गए थे उन्होंने बैंकों, बाजारों आदि में इन नोटों के साथ आम लोगों को ठगने की योजना बनाई थी ठगने से पहले गिरफ़्तार हो गए