BREAKING

गति, लय और आपसी सामंजस्य से दी गई समूह नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियों को मिली सराहना

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर धार के भोज उद्यान में हुआ समारोह

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर धार के भोज उद्यान में समारोह संपन्न हुआ। स्थानीय नूपुर कला केंद्र के कलाकारों सहित भोज कन्या शाला और उत्कृष्ट विद्यालय की छात्राओं ने एकल और समूह नृत्य प्रस्तुत किए। इन मनमोहक प्रस्तुतियों को दर्शकों की खूब सराहना मिली। विशेषकर समूह नृत्यों की गति, लय और आपसी सामंजस्य ने दर्शकों का दिल जीता। नूपुर कला केंद्र की सुरभि सोलंकी का एकल नृत्य नटराज स्तुति ‘नमानी नमामी नटराजा सुंदरम्’ मॉडल स्कूल की पावनी पांडे ‘मुरली की धुन सुन राधिके’ और भोज कन्या शाला की सुलोचना भाभर ने ‘चौमासो लाग्यो रे’ बोल पर दी गई प्रस्तुति देखने योग्य रही।

नूपुर कला केंद्र के कलाकारों द्वारा किए समूह नृत्य ‘अलबेला सजन आयो री’ और मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों का बखान करता समूह नृत्य

‘चहक उठेगा दिल जो देखे दिल हिंदुस्तान का’ उसके बाद ‘ऋतु चक्र’ पर आधारित समूह नृत्य को दर्शकों ने खूब सराहा।उत्कृष्ट विद्यालय की छात्राओं का समूह नृत्य

‘प्यारो मध्यप्रदेश म्हारो न्यारो मध्यप्रदेश’ को भी खूब पसंद किया गया।नर्तकों ने अपने अभिनय और नृत्य कौशल से दर्शकों को आकर्षित किया।पारंपरिक वस्त्रों और आभूषणों का उपयोग करके सभी ने नृत्य की सुंदरता को बढ़ाया।नृत्यों की विविधता और रचनात्मकता दर्शकों को आकर्षित करती रही। आरंभ में राष्ट्र गान हुआ। मध्यप्रदेश गान की प्रस्तुति शिवम् मालवीय और साथियों द्वारा दी गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर शामिल हुई विधायक नीना वर्मा ने स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि ज्ञान,संसाधनों,शक्ति का भंडार मध्यप्रदेश लगातार विकास के क्षेत्र में नए नए कीर्तिमान बनायें हैं। इस दौरान धार भी शिक्षा स्वास्थ अधोसंरचना आदि के मामले में आगे बढ़ा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में और बेहतर ज़िले के रूप में धार का नाम होगा। मध्यप्रदेश अपनी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं के लिए पूरे देश में एक अनूठा स्थान रखता है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे अपने राज्य की इस समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को आगे बढ़ाने में योगदान दें।यहाँ कलेक्टर प्रियंक मिश्रा,ज़िला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी,एडीएम अश्विनी कुमार रावत सहित नपा अध्यक्ष नेहा बोडाने और अन्य जनप्रतिनिधि गण और आम जन मौजूद थे

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!