ग्राम ससहा के शासकीय स्कूल के हेल्थ केयर लैब से दवाईयां एवं उपकरण सामग्री को चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार थाना पामगढ़ की कार्यवाही
चोरी विरूध्द धारा 331(4),305,3(5) बीएनएस के तहत कार्यवाही कर भेजा गया बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा, विधि विरुद्ध संघर्षरत बालकों के कब्जे से चोरी के दवाईयां व उपकरण जुमला कीमती 58225/- रूपये को बरामद किया गया
प्रार्थी रतन सिंह पैकरा निवासी चण्डीपारा द्वारा दिनांक 16/08/2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यलाय ग्राम ससहा में स्कूली बच्चो के प्रशिक्षण के लिये मेडिकल सामाग्री व उपकरण शासन की मंद से खरीद कर स्कूल के हेल्थ केयर लैब कक्ष मे रखे थे जो दिनांक 15/08/2024 को स्वत्रंता दिवस मनाकर दोपहर स्कूल के सभी कक्ष मे ताला लगाकर घर चला गया था। दिनांक 16/08/2024 को करीबन सुबह 11.00 बजे स्कूल के हेल्थ केयर लैब कक्ष को खोलने गया तो देखा कि कक्ष का दरवाजा का कुण्डी टूटा हुआ था कमरा अंदर जाकर देखा तो कमरे मे रखा विभिन्न प्रकार के हेल्थ केयर सामाग्री व उपकरण नही था किसी व्यक्ति द्वारा उक्त सामाग्री को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपीयो के विरूद्ध थाना पामगढ़ में अपराध धारा 331(4),305,3(5) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया था।
चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु *SP विवेक शुक्ला जांजगीर चांपा के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा घटना स्थल गया घटना स्थल निरीक्षण किया।
प्रकरण की विवेचना दौरान पुलिस को मुखबिर सूचना मिला की 04 नाबालिक बालको के द्वारा चोरी किये विभिन्न प्रकार के हेल्थ केयर सामाग्री एवं उपकरणो को बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश रहे थे कि सूचना पर मौके पर रेड कार्यवाही किया गया। विधि विरुद्ध संघर्षरत बालकों से पुछताछ करने पर दिनांक 15-16.08.2024 के दरम्यिानी रात्रि में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यलाय ग्राम ससहा के हेल्थ केयर लैब से चोरी करना स्वीकार किये। जो समक्ष गवाहों के मेमोरेण्डम कथन लेकर चारो विधि के विरुद्ध संघर्षरत बालको के कब्जे से चोरी किये विभिन्न प्रकार के हेल्थ केयर सामाग्री जुमला कीमती करीबन 58,225/-रूपये को बरामद किया गया है।
प्रकरण की विवेचना दौरान विधि के विरुद्ध संघर्षरत बालको का उक्त कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से विधिवत कार्यवाही कर दिनांक 17.08.2024 को किशोर न्यायालय पेश उपरांत बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया।
⏩उपरोक्त कार्यवाही मे उप निरीक्षक मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, सउनि रामदुलार साहू, आर.भुनेश्वर साहू, सूरज पाटले, दीपक कश्यप, रोहित साहू, श्याम ओग्रे एवं थाना पामगढ़ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।