ग्राम पंचायत तीतरवंड के आश्रित ग्राम पिटीसपाल स्कूल पारा का पानी टंकी अधूरा कार्य हुआ पुनः शुरू, ग्रामीणों को मिली राहत
विश्रामपुरी/कोंडागांव, 11 जनवरी 2025: कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत तितरवंड के आश्रित ग्राम पिटीसपाल स्थित स्कूल पारा में जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण कार्य कई महीनों से अधूरा पड़ा हुआ था। यह परियोजना केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार हर घर में नल जल पहुंचाने के लिए शुरू की गई थी, लेकिन तीन साल से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था।
हालांकि, इस मुद्दे को लेकर हाल ही में प्रमुखता से प्रकाशित एक खबर का असर दिखा, जिसके बाद 20 दिसंबर 2024 से अधूरे पड़े पानी टंकी के कार्य को पुनः शुरू कर दिया गया। इससे पहले, बरसात और गर्मी के मौसम में ग्रामीणों को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा था।
अब, पानी टंकी के निर्माण कार्य के फिर से शुरू होने से ग्रामवासियों को राहत मिली है और उन्होंने इस कदम के लिए प्रशासन का धन्यवाद किया है।