गिरोला के शीतला माता मंदिर में 3 अक्टूबर से नौ-दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन
कोंडागांव, 30 सितंबर 2024: धार्मिक नगरी कोंडागांव के ग्राम पंचायत गिरोला स्थित शीतला माता मंदिर में नवरात्रि के पावन पर्व पर श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। यह धार्मिक समारोह 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा।
इस ज्ञान यज्ञ में देवी गीतांजली शर्मा मधुर वाणी से कथा का वाचन करेंगी, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी विभिन्न लीलाओं का विस्तृत वर्णन होगा।
कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं:
वेदी पूजन और ज्योति प्रज्वलन
कलश यात्रा
भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं का वर्णन
गीता प्रवचन और तुलसी वर्षा
गीता दान
भंडारा
इस आयोजन में श्रद्धालुओं को भाग लेने और धर्म के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करने का अवसर मिलेगा। सभी भक्तों से अपील की गई है कि वे इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होकर पुण्य का लाभ उठाएं।