गैंदाटोला में 07 को निकलेगी महाकाली झांकी
छुरिया:नवरात्रि के पावन पर्व में पंचमी के उपलक्ष्य में ग्राम के सरपंच अल्फिया हनीफ कुरैशी के द्वारा भव्य महाकाली झांकी का आयोजन रखा गया है भव्य महाकाली झांकी पंचमी के दिन दोपहर 1 बजे से मां शीतला देवी मंदिर से पूजा अर्चना कर प्रारंभ होगी,बाजार चौक,दुर्गा मंदिर पानी टंकी चौक होते हुए मिडिल स्कूल मैदान में स्थाई कार्यक्रम किया जायेगा भव्य महाकाली झांकी को लेकर ग्राम के एवं आस पास क्षेत्र के लोगो में अपार उत्सव उत्साह देखा जा रहा हैं साथ ही जय मां दुर्गा मनोकामना देवी मंदिर समिति के सदस्य डॉ.प्रकाश शर्मा,राजू राजपूत, महेश गुप्ता,कमल गुप्ता, भीखम देवांगन भूपेन्द्र अग्रवाल,खलील कुरैशी,अफजल कुरैशी, वसीम कुरैशी के द्वारा दुर्गा मंदिर के पास भगवान श्री रामचंद्र जी के वनवास की करुण गाथा का स्थल झांकी के रूप में प्रदर्शित हो रहा है एवं 6 से 11 तारीख तक रात्रि में वेलिनटीनो डांस ग्रुप राजनादगांव वालों का गरबा नृत्य का भी आयोजन रखा गया है इस कार्यक्रम की जानकारी भूपेन्द्र निर्मलकर के द्वारा दिया गया है