फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं मतदान केन्द्रो का युक्तियुक्तकरण के संबंध में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित
जांजगीर-चांपा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग. रायपुर के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के संबंध में आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर आकाश छिकारा ने बताया कि 20 अगस्त से 18 अक्टूबर 2024 तक बीएलओं के द्वारा घर-घर जाकर सर्वे कर नये मतदाओं एवं छुटे हुए मतदाताओं का नाम जोड़ा जा रहा है। इसके साथ ही मतदान केन्द्रो के युक्तियुक्तकरण का प्रस्ताव तैयार कर आयोग को प्रेषित किया गया है। साथ ही मतदाता सूची की विसंगतियों को दूर करने का भी कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने बताया कि 29 अक्टूबर 2024 को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाना है। इसके लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने कहा। बैठक में विभिन्न राजनैतिक दल के पदाधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।