BREAKING
फंदे पर लटकते मिला युवक-युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस
कोरबा/करतला-(सुखनंदन कश्यप) जिले के करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत रीवाबाहर तीलहापताई में आज सुबह फंदे पर लटकते शव पर ग्रामीणों की नजर पड़ी तो ग्रामीण हक्के-बक्के रह गए, खेत के पेड़ पर युवक – युवती ग्रामीणों अनुसार एक प्रेमी जोड़े ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही आस पास के इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं मौके पर ग्रामीणों की भारी संख्या में भीड़ जुट गई।
मौके पर पहुंची करतला पुलिस की टीम द्वारा जांच के दौरान फांसी के फंदे पर झूलते युवक-युवती की शव का पहचान कोडा़तराई रायगढ़ के रूप में किया गया।