हायर सेकंडरी स्कुल पठियापाली मे हुआ विदाई समारोह का आयोजन
छत्तीसगढ़ कोरबा :– जिले के करतला ब्लॉक अंर्तगत आने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पठियापाली में 12वी क्लास की विद्यार्थियों को विदाई दिया गया जिसमें प्रभारी प्राचार्य एच के हेड़ाऊ के मुख्य आतिथ्य,समाजसेवी श्यामलाल कँवर, पूर्व अध्यक्ष चन्दन सिंह कंवर के विशिष्ट आतिथ्य, राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता जगन्नाथ हिमधर की अध्यक्षता मे कक्षा 12 वीं के छात्र छात्राओं को विदाई सभी जूनियर छात्रों द्वारा प्रदान किया गया.व्याख्याता सूर्यकान्त केशी के मार्गदर्शन मे कार्यक्रम का सफल संचालन कुमारी तारिणी कंवर,जतिन चौहान,मुस्कान महंत, स्वेता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. कार्यक्रम मे रुपाली एवं साथी के द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कुमारी शोभा यादव,कुमारी अंजलि,कुमारी आँचल ने विदाई गीत प्रस्तुत किये.विदाई कार्यक्रम मे सर्व श्री टीकमचंद जायसवाल, कमल पटेल, केदारनाथ कंवर, संजय पाण्डेय, श्रीमती सुषमा कँवर, कुशल पैंकरा शहनाज बानो, लखन गोड़,उत्तम कंवर ने आशीर्वाचन दिये कार्यक्रम को सफल बनाने मे कक्षा 11वीं के छात्र छात्राओं सहित 10वीं और 9वीं के छात्रों का विशेष योगदान रहा!