BREAKINGहोम

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम वि सोहागपुर में शासकीय के निर्देशन में शिक्षक पालक बैठक का आयोजन हुआ सपन्न

कोरबा/करतला- कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अभ्यागत पेटरस ओड़िया जी शाखा प्रबंधक एस बी आई सोहागपुर, विशिष्ट अभ्यागत प्यारे लाल आदिले जी प्राचार्य, जे बी डी कटघोरा कालेज, समाज सेवी, पत्रकार मनोज गुप्ता जी, फिरत सारथी जी डायरेक्टर सेपवस संस्था कोरबा, हेम कुमार कुर्रे जी प्राचार्य और संजय कुमार चौहान शैक्षिक समन्वयक की उपस्थिति में मां सरस्वती की पूजा अर्चना और वंदना से प्रारंभ हुआ। मनोज प्रधान सहा शिक्षक द्वारा बैठक के विषय वस्तु पर प्रकाश डालते हुए कविता के साथ विचार प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात प्यारेलाल आदिले द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए, प्राचीन शिक्षा पद्धति के रेखांकित किया गया और पालक शिक्षक मेगा बैठक के विषय में पालकों के उत्तरदायित्व, शिक्षकों के कर्तव्य और छात्रों के आगे बढ़ने के समुचित उपाय पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। आपने तथ्यों को आंकड़े के साथ प्रस्तुत करते हुए बहुत ही प्यार से भावनात्मक और ओजस्वी वक्ता के रूप प्रस्तुत होकर सब का मन मोहा। फिर मनोज गुप्ता जी द्वारा अपने आप बीती घटनाओं के माध्यम से छात्रों के लिए विचार प्रस्तुत किया गया । मुख्य अभ्यागत पेटरस ओढिया जी के द्वारा बैंक में होने वाली कमियों को विस्तार से प्रकाश डालते हुए समस्त सावधानियों को उद्धृत किया गया ।इस कार्यक्रम में शिक्षक श्री बालमिकी प्रसाद देवांगन, श्री भगतराम दिनकर ,श्री मनीराम साहू , श्री राजेन्द्र पटेल, श्री विजय बहादुर कँवर, श्री वेगेंद्र साहू, श्री कन्हैया लाल पटेल , श्री सी. के. चंद्रा श्रीमती प्रमिला कँवर उपस्थित थे वहीं पलकों में श्री ओमप्रकाश बरेठ, श्री शिवनारायण सोनवानी, श्री जय पैकरा, श्री रामकुमार रावत, श्री रवि कुमार पटेल, श्री परस राम रावत श्री हरप्रसाद कँवर, श्रीमती उर्मिला महंत, श्रीमती रेहाना बानो ,श्रीमती छांया कँवर , श्रीमती उर्मिला यादव , श्रीमती नीता महंत उपस्थित थेयह कार्यक्रम सरपंच प्रतिनिधि श्री जोन सिंह कँवर व सरपंच प्रतिनिधि श्री परस राम कँवर की उपस्थिति में सम्पन्न हुआकार्यक्रम की संचालन श्री आर.एन. प्रधान (व्याख्याता) सोहागपुर ने किया व आभार श्री हेम कुमार कुर्रे जी (प्राचार्य) सोहागपुर ने किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!