कोरबा/करतला- कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अभ्यागत पेटरस ओड़िया जी शाखा प्रबंधक एस बी आई सोहागपुर, विशिष्ट अभ्यागत प्यारे लाल आदिले जी प्राचार्य, जे बी डी कटघोरा कालेज, समाज सेवी, पत्रकार मनोज गुप्ता जी, फिरत सारथी जी डायरेक्टर सेपवस संस्था कोरबा, हेम कुमार कुर्रे जी प्राचार्य और संजय कुमार चौहान शैक्षिक समन्वयक की उपस्थिति में मां सरस्वती की पूजा अर्चना और वंदना से प्रारंभ हुआ। मनोज प्रधान सहा शिक्षक द्वारा बैठक के विषय वस्तु पर प्रकाश डालते हुए कविता के साथ विचार प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात प्यारेलाल आदिले द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए, प्राचीन शिक्षा पद्धति के रेखांकित किया गया और पालक शिक्षक मेगा बैठक के विषय में पालकों के उत्तरदायित्व, शिक्षकों के कर्तव्य और छात्रों के आगे बढ़ने के समुचित उपाय पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। आपने तथ्यों को आंकड़े के साथ प्रस्तुत करते हुए बहुत ही प्यार से भावनात्मक और ओजस्वी वक्ता के रूप प्रस्तुत होकर सब का मन मोहा। फिर मनोज गुप्ता जी द्वारा अपने आप बीती घटनाओं के माध्यम से छात्रों के लिए विचार प्रस्तुत किया गया । मुख्य अभ्यागत पेटरस ओढिया जी के द्वारा बैंक में होने वाली कमियों को विस्तार से प्रकाश डालते हुए समस्त सावधानियों को उद्धृत किया गया ।इस कार्यक्रम में शिक्षक श्री बालमिकी प्रसाद देवांगन, श्री भगतराम दिनकर ,श्री मनीराम साहू , श्री राजेन्द्र पटेल, श्री विजय बहादुर कँवर, श्री वेगेंद्र साहू, श्री कन्हैया लाल पटेल , श्री सी. के. चंद्रा श्रीमती प्रमिला कँवर उपस्थित थे वहीं पलकों में श्री ओमप्रकाश बरेठ, श्री शिवनारायण सोनवानी, श्री जय पैकरा, श्री रामकुमार रावत, श्री रवि कुमार पटेल, श्री परस राम रावत श्री हरप्रसाद कँवर, श्रीमती उर्मिला महंत, श्रीमती रेहाना बानो ,श्रीमती छांया कँवर , श्रीमती उर्मिला यादव , श्रीमती नीता महंत उपस्थित थेयह कार्यक्रम सरपंच प्रतिनिधि श्री जोन सिंह कँवर व सरपंच प्रतिनिधि श्री परस राम कँवर की उपस्थिति में सम्पन्न हुआकार्यक्रम की संचालन श्री आर.एन. प्रधान (व्याख्याता) सोहागपुर ने किया व आभार श्री हेम कुमार कुर्रे जी (प्राचार्य) सोहागपुर ने किया
Read Next
21/12/2024
समाज में नशा की लत, हो रहा बड़ा नुक़सान- मनमोहन मंझवार
20/12/2024
भारतीय जनता पार्टी नवगठित फरसवानी मंडल के अध्यक्ष बने नरेंद्र बिंझवार, फरसवानी मंडल के कार्यकर्ताओं में खुशी कि लहर
20/12/2024
स्कूल में बच्चों को लगानी पड़ रही झाड़ू
20/12/2024
जहां भागवत कथा का गुणवान होता है, वहां प्रभु खुद दर्शन देते हैं।
18/12/2024
गुरु घासीदास के 268वीं जयंती पर कोरबा सतनामी कल्याण समिति की ओर से 3 दिवसीय समारोह का आयोजन
17/12/2024
कोंडागांव के आड़काछेपड़ा वार्ड स्कूल परिसर में असामाजिक तत्वों का दिखा आतंक, बच्चों पर पढ़ रहा बुरा असर
17/12/2024
अधिकारियों की टीम ने पीथमपुर फैसिलिटी में यूका के अपशिष्ट निपटान की तैयारियों का किया निरीक्षण*
17/12/2024
डी ओ जारी होने के बाद भी उठाव के नाम पर नही हुई बोहनी
17/12/2024
धान उपार्जन केंद्र तुमान में किसानों से कराया गया, हमालो का काम
17/12/2024
पत्रकार के साथ हुई मारपीट में निष्पक्ष जांच को लेकर पीथमपुर नगर प्रेस क्लब ने SDM को सौंपा ज्ञापन।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close