Uncategorized

*स्व-सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है घर-घर से कचरा संग्रहण का कार्य...*

जांजगीर-चांपा स्वच्छ मिशन (ग्रामीण) के तहत ग्रामो को खुले में शौचमुक्त का स्थायित्व एवं स्वच्छ वातावरण बनाये रखने हेतु फेस-2 प्रारंभ किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र के घर से निकलने वाले ठोस एवं तरल अपशिष्ट का उचित निपटान हेतु ग्राम पंचायत में शेड, नाडेप, वर्मी कम्पोस्ट टैंक का निर्माण कर ग्रामो में सक्रिय स्व-सहायता समूह को संलग्न कर अपशिष्ट संग्रहण किया जाना है। कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत ग्रामों को स्वच्छ बनाये रखने हेतु जनपद पंचायत नवागढ़ के ग्राम पंचायत दर्री दहिदा, सिउड़, जनपद पंचायत बलौदा के ग्राम पंचायत नवापारा-ब, दहकोनी, जनपद पंचायत पामगढ़ के ग्राम पंचायत खोरसी, तनौद और जनपद पंचायत अकलतरा के ग्राम पंचायत पिपरसत्ती, पकरिया, खोड, कटनई में आज ग्राम पंचायत के सक्रिय स्व-सहायता समूह द्वारा घर-घर से कचरा संग्रहण का कार्य प्रारंभ किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गोकुल रावटे द्वारा सभी ग्रामों में स्व-सहायता समूह को संलग्न कर घर-घर से निकलने वाले अपशिष्ट का उचित निपटान हेतु कचरा संग्रहण का कार्य कराये जाने के लिए जिले की सभी जनपद पंचायत को निर्देश दिये है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!