Uncategorized

सोहागपुर में संकुल स्तरीय शाला प्रबंधन समिति का उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित

करतला-बरपाली- आज दिनाँक 13/03/2024 को संकुल-सोहागपुर में संकुल स्तरीय शाला प्रबंधन समिति का उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित किया गया..
इस कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति मा. शा. के अध्यक्ष श्री जोन सिंह कँवर जी ,जमनीपाली से अशोक यादव जी, मकुंदपुर से हर प्रसाद कँवर जी , प्राथ.शा.सोहागपुर से पितर बाई कश्यप जी, प्रा.शा.जमनीपाली अंजनी यादव जी व प्रा.शा.पचपेड़ी से ओम बरेठ जी उपस्थित थे!
उक्त कार्यक्रम में प्रधान पाठक श्री बालमिकी प्रसाद देवांगन जी, श्री भगतराम दिनकर जी, श्री मनीराम साहू जी, श्री रामाधार बिंझवार जी, श्री अशोक धैर्य जी, श्री रामचरण महिलांगे जी, श्री फूलकुमार यादव जी, कन्हैया पटेल जी, श्रीमती प्रमिला कँवर जी, व मास्टर ट्रेनर श्री जाहिद मेमन जी ,श्री सज्जनलाल बिंझवार जी ने विशेष सहोयग दिया ..
यह प्रशिक्षण श्री संजय चौहान जी शैक्षिक समन्वयक के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ..
कार्यक्रम की संचालन श्री मनोज प्रधान जी द्वारा किया गया..!!

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!