BREAKING

सोशल मिडिया में हुए वायरल विडियों पर कोरबा पुलिस ने लिया संज्ञान, आरोपीगण चढ़े पुलिस के हत्थे, पुलिस सहायता केन्द्र मानिकपुर की कार्यवाही

सजग कोरबा अभियान के तहत शांति व्यवस्था भंग करने वाले अनावेदकगण के विरूद्ध सख्त कार्यवाही

छत्तीसगढ़ कोरबा :– पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा कोरबा जिला में सजग कोरबा अभियान चलाया जा रहा है, इसमें गुण्डा बदमाशा, नशा का अवैध करोबार करने वाले एवं शांति व्यवस्था को भंग करने वालोँ के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही किये जाने से सर्व थाना / चौकी प्रभारीगण को निर्देशित किया गया है। इसी तारत्मय में क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर अवैध शराब विक्रेताओ, सर्वाजनिक स्थान में शराब सेवन करने वालो, शराब पीकर वाहन चलाने वालो तथा यातायात नियमो को पालन नहीं करने वालो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है, साथ ही संवेदनशील क्षेत्रो में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है. इसी दौरान जानकारी प्राप्त हुआ है कि मुडापार गोकुल डेयरी के पास दो पक्षो में हाथापाई हुए है जिसका विडियों सोशल मिडिया में वायरल हो रहा है। प्रकरण के गम्भीरता को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भुषण को अवगत कराया जाकर सख्त क़ानूनी कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त होने बाद निरीक्षक नितिन उपाध्याय थाना प्रभारी महोदय कोतवाली के कुशल मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी मानिकपुर उनि प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी के पतासाजी शुरू किया गया, पता साजी के क्रम में सोशल मिडिया में वायरल विडियों में हाथापाई करने वालो को अनावेदकगण पार्टी नम्बर 01- ए-सिराज अहमद खान, बी-राहुल कर्ष, सी-दीपक गोड़ तथा पार्टी नम्बर 02 ए-विष्णुदास महंत, बी-नकूल दास महंत को पहचान किया जाकर कानून व्यवस्था की स्थित निर्मित हो सकने एवं तत्काल शांति व्यवस्था भंग करने के अंदेशा में दोनो पक्षों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही अंतर्गत धारा 151/107, 116 (3) द०प्र०स० अंतर्गत कार्यवाही किया जाकर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!