सोना चांदी के दुकानदार को बातों में उलझाकर छलपूर्वक धोखाधड़ी करने वाला आरोपी को उड़िसा राज्य से किया गिरफ्तार थाना बलौदा पुलिस की कार्यवाही
छत्तीसगढ़ जांजगीर चांपा :– पवन कुमार देवांगन उम्र 42 साल निवासी देवांगन मोहल्ला बलौदा थाना बलौदा द्वारा दिनांक 08फरवरी 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि हमेशा की तरह दुकान बंद करके दुकान में रखे सोना, चांदी का आभूषण को बैग में भरकर घर ले जाते थे इसी दरमियान दिनांक 07फरवरी2023 रात्रि में दुकान को बंद कर आवेदक के पिता जी द्वारा सोना, चांदी का आभुषण को बैग में भरकर घर ले आया था। दिनांक 08फरवरी2023 को सुबह बैग को खोलकर देखा तो सोना चांदी का आभुषण जुमला किमती 4,50,000/रू नही था। दुकान में लगे सीसीटीवी पूटेज को चेक किया तो दिनांक 07 फरवरी 2023 को एक अज्ञात व्यक्ति टोपी पहनकर, चेहरा में मॉस लगाकर चांदी का ताबिज दिखाओ कहकर बोलाऔर 130 / रूपया में ताबिज खरीदा इसी बीच आरोपी द्वारा लाकेट दिखाओं कहकर बातों बातों में उलझाकर दुकार के दराज में रखे प्लास्टिक के डिब्बे से सोने के आभूषण को छल पूर्वक निकालकर ले गया कि रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 420 भादवि, कायम कर विवेचना में लिया गया।विवेचना दौरान थाना बलौदा पुलिस द्वारा दुकान में लगे सीसीटीवी का बारिकी से अवलोकन किया अज्ञात आरोपी का पतासाजी की जा रही थी कि मुखबीर सूचना पर आरोपी उड़िसा क्षेत्र का होना पता चलने पर आरोपी को उसके सकुनत से पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर धोखाधड़ी करना स्वीकार कियें जाने तथा आरोपी के कब्जे से बिक्री राशि 17000/रू नगदी बरामद किया जिसको विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 28 फरवरी 2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है, प्रकरण की विवेचना जारी है।उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी बलौदा, कौशल सिदार, प्रआर गजाधर पाटनवार, आरक्षक युवराज सिंह, शहबाज अहमद, देवराज लसार का सराहनिय योगदान रहा।