Uncategorized
*सुनीता योगी ने किया नाथ योगी समाज का नाम रोशन*
*इंदौर अभिभाषक संघ में क्रमांक 13 से कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित*
इंदौर 1 मार्च को इंदौर अभिभाषक संघ कार्यकारिणी सदस्यों में निर्वाचन में अधिवक्ता सुनीता योगी क्रमांक 13 के कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित की गई! सुनीता योगी के कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित होने पर उच्चतम न्यायालय इंदौर के अभिभाषक संघ के अध्यक्ष रितेश ईनानी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज द्विवेदी ,आशीष गुप्ता ,संजय यादव ,अशोक मेहरा ,शुभम वर्मा, अतुल त्रिवेदी, हर्ष शर्मा ,मनोज पांडे आदि लोगों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना की है!