झांसी: लोकसभा सामान्य निर्वाचन के अन्तर्गत मतदान सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए मतदान कार्मिकों को मतदान की प्रकिया का सामान्य / तकनीकि प्रशिक्षण, ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रशिक्षण दिये जाने हेतु नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण मुख्य विकास अधिकारी / प्रभारी अधिकारी (प्रशिक्षण) जुनैद अहमद एवं जिला विकास अधिकारी / सहायक प्रभारी अधिकारी (प्रशिक्षण) सुनील कुमार की उपस्थिति में विकास भवन सभागार में आयोजित किया गया।उक्त प्रशिक्षण में प्रशिक्षण हेतु नियुक्त कुल 53 जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को ईवीएम एवं वीवी पैट सहित मतदान की प्रक्रिया और चुनाव आयोग के अद्यतन निर्देशों से पीपीटी के माध्यम से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण के उपरान्त समस्त मास्टर ट्रेनर द्वारा ईवीएम एवं वीवी पैट पर स्वयं हैण्ड्स-ऑन ट्रेनिंग भी प्राप्त की गयी।उक्त प्रशिक्षण सौरभ श्रीवास्तव प्रवक्ता राजकीय पॉलीटेकनिक झाँसी द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के समय कुलदीप गुप्ता प्रवक्ता राजकीय पॉलीटेकनिक झाँसी एवं सुनील कुमार द्विवेदी सहायक अध्यापक बेसिक शिक्षा उपस्थित रहे।
रिपोर्टर अंकित साहू