सकरार झांसी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी के निर्देशन में थाना सकरार में स्थापित साईबर सेल के द्वारा एक गुम हुए मोबाइल को खोजकर उसके मालिक को लौटा दिया गाय।
थाना प्रभारी नीलेश कुमारी ने बताया की थाना सकरार साइबर के टीम प्रभारी उनि अरविन्द कुमार के नेतृत्व में साइबर टीम के द्वारा सहा०पु० अधीक्षक / थानाध्यक्ष के दिशा निर्देशन में भारत सरकार के संचार मंत्रालय के पोर्टल “CEIR (Central Equipment Identity Register)”के माध्यम से थाना क्षेत्र में खोये हुये मोबाइल बरामदगी के बारें में जानकारी एकत्रित की गयी। उक्त जानकारी के आधार पर खोये हुये एक रियलमी नार्जो20 4g मोबाइल को बरामद कर मोबाइल को उसके मालिक को सौंप दिया गया ।
बरामद करने वाली टीम में थाना सकरार की साईबर टीम प्रभारी उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार (साइबर टीम प्रभारी), उपनिरीक्षक रामेंद्र सिंह,कांस्टेबल रवि कुमार (साईबर सेल),
कांस्टेबल राम (साईबर सेल) एवं महिला कांस्टेबल गुलशन कुमारी शामिल रहे।
रिपोर्ट अंकित साहू