Uncategorized

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की डाॅग स्क्वाॅड टीम द्वारा पचमढी रेंज मे चलाया गया जागरूकता अभियान

नर्मदापुरम।सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक एल कृष्णमूर्ति के  दिशा निर्देशन मे एवं डीडी संदीप फैलोज के मार्गदर्शन मे एव बोरी अभयारण्य इटारसी के अधीक्षक विनोद वर्मा के कुशल नेतृत्व में डाॅग स्क्वाॅड टीम द्वारा पचमढ़ी रेंज में हाट बाजार पचमढ़ी नींबू खट, टोला, बस स्टैंड, पगारा मटकुली झिरिया अन्य गांवो में बच्चो को और गांव बालो को महुआ गुल्ली के सीजन पर  बीनते समय जगल में आग नही लगाने के लिए समझाया गया । डाॅग स्क्वाड टीम ने  स्टॉफ के साथ रहकर वन्य प्राणी सुरक्षा हेतू ग्रामीणों को समझाइश दी एव गांवो में गस्ती प्रचार प्रसार किया गया। इस दौरान पचमढ़ी सहायक संचालक विध्या भूषण सिंह,  वनपाल रश्मि बान, आनद जोशी फारेस्ट गार्ड, सेवराम सहज हैंडलर, चरणजीत महुबार, पदम सिंग राजपुत, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!