Uncategorized

*श्री राम लला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में अपार उत्साह...*

जांजगीर चांपा श्री रामलला दर्शन योजना के तहत बिलासपुर के रेल्वे स्टेशन से अयोध्या जाने वाली विशेष ट्रेन आज जिले के 177 राम भक्तों की टोली एवं 10 एस्कार्ट ऑफिसर को लेकर रवाना हुई। इस अवसर पर आज सुबह खोखरा चौक जांजगीर में सांसद श्री गुहराम अजगल्ले, पूर्व विधायक श्री नारायण चंदेल एवं कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने राम भक्तों को जांजगीर से रेलवे स्टेशन बिलासपुर तक ले जाने वाली बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। खोखरा चौक में भगवान राम लला के दर्शन के लिए लोगों में अपार उत्साह दिखाई दिया। उनके जय श्रीराम-जय श्री राम के नारों की गूंज ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। जिले के 177 राम भक्तों की टोली एवं 10 एस्कार्ट ऑफिसर को लेकर रवाना हुई। जिनमें जनपद पंचायत नवागढ़ से 34, जनपद पंचायत बम्हनीडीह से 40, जनपद पंचायत पामगढ़ से 35, जनपद पंचायत अकलतरा से 35, बलौदा से 33 यात्री और सभी विकासखंड से 2-2 एस्कार्ट ऑफिसर शामिल हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल कुमार रावटे, अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पांडेय सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

नवागढ़ विकासखण्ड से पहली बार अयोध्या जा रही श्रीमती फिरतीन बाई ने कहा कि अयोध्या धाम जाने के लिए वह बहुत खुश और उत्साहित हैं। उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि भगवान राम लला के दर्शन का सौभाग्य जो मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा दिया गया है उसके लिए मैं मुख्यमंत्री जी को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं। बम्हनीडीह विकासखण्ड के ग्राम करनौद के उदल राम डडसेना ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को अयोध्या धाम में रामलला के दर्शन के लिए भेजने के लिए धन्यवाद देते हुए व्यवस्था की तारीफ की और कहा कि हर किसी को यह मौका मिलना चाहिए। बम्हनीडीह के ग्राम सारागांव के श्री गोविंद नारायण राठौर ने राम लला के दर्शन के लिए भेजने के लिए राज्य सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हुए कहा कि भगवान मुख्यमंत्री को हमेशा सुखी रखे।

गौरतलब है कि छतीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जहां की जनता को सरकारी खर्च पर श्री रामलला का दर्शन कराया जा रहा है। श्री रामलला दर्शन योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा श्रद्धालुओं को छत्तीसगढ़ से अयोध्या ले जाने के साथ वहां ठहरने, मंदिर दर्शन कराने के साथ नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य, सुविधा और सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भेजे जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!