*शिवालयो मे महादेव के जल अभिषेक के लिए लगी श्रद्धालुओं की भीड़*
*रिपोर्टर आनंद योगी*
सतवास- महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर क्षेत्र के सभी शिवालयों में महादेव के जल अभिषेक करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही! क्षेत्र के प्रसिद्ध धर्मेश्वर महादेव मंदिर भक्त जनों की अटूट अपार श्रद्धा देखने को मिली हजारों की संख्या में भक्तों ने महाशिवरात्रि के अद्भुत संयोग का लाभ उठाकर महादेव के दर्शन किए ! सतवास अचलेश्वर महादेव थाना परिसर मंदिर में भी महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर का श्रद्धालुओं ने लाभ उठाया! अचलेश्वर महादेव मंदिर पर दिनभर भक्त जनों की भीड़ लगी रही ! संध्या को अचलेश्वर महादेव बाबा का अद्भुत श्रृंगार किया गया! श्रृंगार में बाबा का बर्फानी रूप का दृश्य बनाया गया ! पंच महाआरती के बाद 3 क्विंटल फलाहारी खिचड़ी का भोग अचलेश्वर महादेव भगवान को लगाया गया!