Uncategorized

शादी का झूठा प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को विश्रामपुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

*विश्रामपुरी: जिला कोंडागांव, 29 फरवरी 2024/* विश्रामपुरी पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार। जानकारी अनुसार 28 फरवरी को प्रार्थिया ने थाना उपस्थित होकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि कौशल नेताम पिता बंशीलाल नेताम उम्र 26 वर्ष निवासी फरसाडिही द्वारा 5-6 वर्ष पूर्व से प्रार्थिया को शादी का झासा देकर लगातार शारीरिक शोषण कर दुष्कर्म करता रहा है एवं प्रार्थिया द्वारा शादी करने के लिए बोलने पर अगले वर्ष करेगें कहकर टालता रहा,  प्रार्थिया द्वारा 2024 में पुनः शादी के लिए प्रपोज करने पर आरोपी द्वारा प्रार्थिया को गंदी गंदी गाली गलौच देने के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दिया गया। प्रार्थिया कि लिखित रिपोर्ट पर विश्रामपुरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कमांक 11/2024 धारा 376 (2) (ड), 294 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। वहीं आरोपी की पता तलास करते हुए 29 फरवरी को आरोपी कौशल नेताम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेएमएफसी न्यायालय में पेश किया गया ।

इस दौरान थाना विश्रामपुरी प्रभारी उप निरीक्षक अनंत पाण्डेय, सहायक उप निरी. उमेन्द ध्रुव सहित पुलिस के अन्य जवानों की अहम भूमिका रही ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!