Uncategorized
व्यापारी महासंघ ने किया शाही सवारी का स्वागत
नर्मदापुरम। व्यापारी महासंघ ने आज इंदिरा चौक पर काले महादेव की शाही सवारी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष राजकुमार खंडेलवाल किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र चौकसे देवेंद्र गिला मनोहर बढ़नी टेलीकॉम व्यापारी संघ के अध्यक्ष जाकिर खान नितेश खंडेलवाल अजय रतनानी सतीश बढ़नी उदित द्विवेदी राजेश राठौर गोविंद शिवम किशोर करैया आदि अनेक व्यापारी उपस्थित थे।