Uncategorized

विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए जिला स्तरीय सांस्कृतिक एवम खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कोण्डागांव, 17 फरवरी 2024/कोण्डागांव जिला मुख्यालय के स्वामी आत्मानंद विद्यालय महात्मा गांधी वार्ड में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए जिला स्तरीय सांस्कृतिक एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के सभी विकासखण्डों के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर कुणाल दुदावत, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, जिला पंचायत सदस्य बालसिंह बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी, उपसंचालक ललिता लकड़ा, जिला मिशन समन्वयक महेंद्र पांडे सहित मनोज जैन, जितेंद्र सुराना, मंतुराम नेताम एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा इस अवसर पर द्वीप प्रज्जवलन, झंडारोहण एवं मशाल प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए प्रेरक कथाओं के माध्यम से बताया कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों में एकता की भावना अधिक होती है वे सामूहिक रूप से आगे बढ़ते हैं और देश के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं। उन्होंने बच्चों के सहयोग हेतु शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ खेल में भी आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करने की अपील की।

इस अवसर पर कलेक्टर ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेलों में जीतने या हारने से ज्यादा महत्वपूर्ण खेल भावना का होना आवश्यक है। हम सब मिलकर खेले और एक साथ विकास करें यही हमारा ध्येय होना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा समावेशी शिक्षा हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं। इसके साथ ही विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए विकासखंड स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिनमें उनके लिए यूडीआईडी कार्ड बनाने के साथ आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण भी वितरित किए जाएंगे।

इस अवसर पर एक दिवसीय जिलास्तरीय कार्यक्रम में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए सांस्कृतिक एवं खेल प्रतियोगिता में अबेकस, रंगोली, एकल नृत्य, लंबी कूद, तवा फेंक, बैसाखी दौड़, गोला फेंक, एकल नृत्य, दौड़, मेहंदी, सॉफ्टबॉल थ्रो, बास्केटबॉल थ्रो, कैलिपर्स पहन कर दौड़, मिश्रित मोती, रंगोली, कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, मटकाफोड़, गुलदस्ता बनाना, क्ले वर्क, सुलेख, ट्राईसाईकिल दौड़ सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने बढ़ चढ़कर सभी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!