Uncategorized

लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर कोंडागांव पुलिस ने सरहदी राज्य उड़ीसा के पुलिस अधिकारियों के साथ की जरूरी बैठक

कोंडागांव 23 मार्च 2024/ लोकसभा चुनाव 2024 का घोषणा उपरांत चुनाव का शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष कराने के उद्देश्य से आज दिनांक 23.03.2024 को जिला कोण्डागांव के अनंतपुर के फारेस्ट रेस्ट हाउस में सरहदी राज्य उड़ीसा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों का संयुक्त रूप से मीटिंग आहुत की गई थी।

लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न करानेे हेतु चुनाव के दौरान मतदाताओं को रिझाने के लिये अवैध रूप से नगदी रकम, शराब एवं अन्य सामग्रियों का वितरण किया जाता है, जिसे रोकने हेतु प्रभावी कार्यवाही करते हुए अन्तराज्यीय बार्डर पर चेकपोस्ट के माध्यम से गहन चेकिंग करते हुए रोकथाम पर सहमति बनी एवं चुनाव के दौरान चुनाव को प्रभावित करने वाले समस्त प्रकार के संदिग्ध व्यक्तियों एवं सामग्रियों की धरपकड़ में आपसी सहयोग करते हुए चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मीटिंग आयोजित किया गया था। जिसमें जिला कोण्डागांव से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव रूपेश कुमार डाण्डे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रूपेश कुमार, अनिल विश्वकर्मा, भुपतसिंह धनेश्री, थाना थाना प्रभारी अनतपुर, माकड़ी, विश्रामपुरी, बाॅसकोट सम्म्लित हुए एवं उड़ीसा पुलिस से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवरंगपुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस उमरकोट, थाना प्रभारी कुदंई, रायघर, उमरकोट, नवरंगपुर सम्मलित हुए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!