लहुलहान और निवस्त्र अवस्था मे मिली महिला की लाश, हत्या की जताई जा रही आशंका! फरसगांव पुलिस कर रही मामले की जांच
फरसगांव/कोण्डागांव – जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ेठेमली पुल के पास बुधवार 14 फरवरी की सुबह एक महिला की लहुलहान और निवस्त्र अवस्था मे लाश पाई गई है। नदी किनारे लाश मिलने की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं ग्रामीणों द्वारा तत्काल फरसगांव पुलिस को सूचना दिया गया। सूचना मिलते ही फरसगांव एसडीओपी अनिल कुमार विश्वकर्मा, थाना प्रभारी नरेश साहू अपने टीम के साथ मौके पर पहुँचे।
पुलिस की पूछताछ में महिला की पहचान छोटे ठेमली निवासी 43 वर्षीय दसो बाई नेताम पति घडवाराम नेताम के रूप में की गई है।
इस मामले पर फरसगांव थाना प्रभारी नरेश साहू ने बताया की महिला के सिर में चोट के निशान हैं जिससे हत्या की आशंका लगाई जा सकती है। वहीं घटना की गम्भीरता को देखते हुए मृतिका के पति व ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।
घटना की जानकारी लगते ही घटना स्थल में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। फिलहाल फरसगांव पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए फरसगांव मर्चुरी भेज दिया हैं तथा घटना की जांच जारी है।