Uncategorized
लखनऊ पुलिस अगर ऐसी हो जाये तो समाज बदल जायेगा,हज़रतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह का मानवतावादी मानवता का कार्य करते नजर आते
लखनऊ-पुलिस अगर ऐसी हो जाये तो समाज बदल जायेगा-हज़रतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह का मानवतावादी कामलगातार मानवता का कार्य करते नजर आते हैंहज़रतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह का मानवतावादी कामफुटपाथ पर रहने वाले को दिया कंधामहिला मीराबाई मार्ग पर फुटपाथ पर रहकर पति के साथ चलाती है जीविकाबीमार पति की हुई मृत्यु अंतिम संस्कार की व्यवस्था तक महिला के पास नही थीमामले की जानकारी इंस्पेक्टर विक्रम सिंह को हुईविक्रम सिंह ने तुरंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचेमहिला को हर संभव मदद का अस्वासन दियामहिला के पति को कंधा देने के साथ हिन्दू रीति रिवाज से कराया अंतिम संस्कारहज़रतगंज पुलिस का मानवीय चेहरा देख हर कोई कर रहा तारीफ़