Uncategorized

राहुल पांडे कोरबा तहसीलदार.. मनीष देव को मिला करतला का प्रभार..

कोरबा कलेक्टर ने तहसीलदारों के प्रभार में फेरबदल करते हुए नई पोस्टिंग आदेश जारी किया है। जारी आदेश में राहुल पांडे को कोरबा तहसीलदार और मनीष साहू को करतला का प्रभार दिया गया है बता दें कि कलेक्टर अजीत वसंत ने प्रशासनिक व्यवस्था के तहत तहसीलदारों का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश में राहुल पांडे को कोरबा तहदीलदार, मनीष देव को करतला,सत्यपाल राय को बरपाली और लक्ष्मण राठिया को भूअधिक्षक से कोरबा तहसील में पदस्थ किया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!