Uncategorized
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह में यूनिसेफ़ के वॉलंटियर्स को सम्मानित किया गया
कोरबा जिला प्रशासन और पुलिस विभाग, कोरबा द्वारा 35वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर यूनिसेफ़ , भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, नेहरू युवा केंद्र संघटन के वॉलंटियर्स को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।ज़िले के कलेक्टर अजीत वसंत और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने सुरक्षा में सहयोग देने वाले वॉलंटियर्स को हाथों से सम्मानित किया। सड़क सुरक्षा माह को 365 दिन के अभियान के रूप में चलाने की अपील की गई और लोगों से यातायात नियमों का पूरी तरह से पालन करने की बात कही गई।समापन कार्यक्रम में ज़िले के कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, नगर पालिक निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई, आईपीएस दर्री रोहित साय उपस्थित थे।