Uncategorized
*राष्ट्रीय राजमार्ग में अर्जित भूमियों की भू-स्वामियों को किया गया मुआवजा वितरण…*
जांजगीर चांपा कलेक्टर आकाश छिकारा ने निर्देशन में कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चांपा एवं भू-अर्जन सक्षम प्राधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 200 (नया 49) में आज शिविर आयोजित कर अर्जित भूमि की भू-स्वामियों को 96,69,670/- (छियानबे लाख उनहत्तर हजार छै सौ सत्तर रूपये) का चेक प्रदान कर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) चांपा श्री नीरनिधी नंदेहा के द्वारा मुआवजा राशि का भुगतान किया गया ।