Uncategorized
रायपुर में शिक्षा मंत्री बृजमोहन का बड़ा ऐलान, राष्ट्रीय शिक्षा नीति होगी छग में लागू
छत्तीसगढ़ रायपुर :– शिक्षा मंत्री ने बड़ा ऐलान किया है। शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है, कि अगले शिक्षा सत्र से राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होगी। कॉलेज छात्राओं को ट्रैवल अलाउंस मिलेगा। बता दें कि कॉलेज छात्राओं को सालाना 6000 रुपए ट्रैवल अलाउंस मिलेगा।शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सदन में जानकारी दी है, कि छत्तीसगढ़ में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी। मंत्री ने कहा कि अगले शिक्षा सत्र से पहले शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। वहीं, लोकसभास चुनाव से पहले शिक्षक भर्ती का विज्ञापन आएगा। शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा, कि स्कूलों में अध्यात्म और धर्म की शिक्षा दी जाएगी। वहीं, सभी स्कूलों में आधे घंटे का योग पीरियड सामिल होगा।