राजस्व विभाग और ग्राम पंचायत की उदासीनता उजागर, बेशकीमती भूमि पर अतिक्रमण
मध्यप्रदेश उज्जैन:– सतवास नगर से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पुनर्वास स्थल पर इन दिनों भू माफियाओं को नजर पड़ी हुई है, जहां पर बेशकीमती चस्नोई भूमि पर लगातार भू माफिया अतिक्रमण कर पक्के मकानों का निर्माण कर रहे हैं। शासकीय वेयर हाउस के आसपास लगभग 40 से 50 एकड़ क्षेत्रफल में फैले चरनोई भूमि पर अतिक्रमण की बाड़ आ गई है। जबकि यह भूमि शासन द्वारा पशुओं को चराने व शासकीय सामुदायिक भवन के लिए उपलब्ध कराई थी, किंतु अब राजस्व विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते यह भूमि भू माफियाओं के लिए कमाई का जरिया बन चुकी है। इस बात की जानकारी स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को भी है, किंतु दुर्भाग्य है कि अभी तक कोई बड़ी कार्यवाही नहीं की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बड़ौदामाफी के अंतर्गत पुनर्वास स्थल के पास पशुओं को चराने के लिए रिक्त पड़ी शासकीय भूमि पर भू माफियाओं द्वारा पहले छोटी-छोटी टापरी बनाकर अतिक्रमण किया गया. फिर टापरी का स्वरूप बड़ा किया जाता है और कुछ माह बाद इन्हों स्थानों पर पक्के मकान बनना शुरु हो जाते हैं। ऐसे एक-दो नहीं दर्जनों मकानों का निर्माण हो चुका है। खास बात यह है कि जमीन पर बेजा कब्जा कर मकान निर्माण के लिए न तो राजस्व विभाग की अनुमति ली गई है और ना ही ग्राम पंचायत से भवन अनुज्ञा ली गई है। बावजूद इसके दर्जनों मकान बन चुके है और कुछ निर्माणाधीन है। इस बात की जानकारी ग्राम पंचायत से लेकर स्थानीय प्रशासन को भी है, किंतु अभी तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने कोई कदम नहीं उठाए है। लिहाजा भू माफिया लगातार चरनोई भूमि पर अतिक्रमण करते जा रहे है। यदि यही हाल रहा तो आने वाले समय में चरनोई भूमि पर पशुओं को चराने के लिए जगह नहीं रहेगी। वही पुनर्वास स्थल के यात्री प्रतीक्षालय में भी किराना दुकान खोल कर अतिक्रमण कर लिया गया है! बाहर से आए हुए व्यक्तियों के द्वारा अधिकतर अतिक्रमण देखे जा रहे हैं ,पुनर्वास स्थल पर कई अतिक्रमण ऐसे लोगों के भी है जिनमें एक से ज्यादा भवन किया अतिक्रमण भूमि है!
शासकीय रिकॉर्ड में वेयरहाउस के आसपास 15.600 शासकीय भूमि, आने वाले किसानों को होती परेशानी
तहसील कार्यालय के शासकीय रिकॉर्ड पर ग्राम बड़ौदा माफी के पटवारी हल्का नंबर 35 की भूमि सर्वे नंबर 188/4 पर15. 600 भूमि चरनोई या शासकीय भवनों के निर्माण के लिए आरक्षित है बावजूद इसके यहां पर भूमाफियाओं द्वारा अतिक्रमण कर पक्के मकान बनाए जा रहे हैं! अतिक्रमण के चलते शासकीय वेयरहाउस के आसपास अब किसानों को अपने ट्रैक्टर ट्राली खड़े करने में परेशानी आ रही है शासकीय भूमि पर बाहरी लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर पाक के निर्माण कार्य किया जा रहे हैं जिससे अब वेयरहाउस में आने वाले किसानों को अपने वाहन खड़े करने में परेशानी आने लगी!