Uncategorized
रंग खेलने के बाद तालाब में उतरा, डूबने से बच्चे की मौत
जिला बिलासपुर, 27 मार्च। 10 साल के एक बच्चे की तालाब में डूब जाने से मौत हो गई। रंग खेलने के बाद नहाने के लिए तालाब में उतरा था। जानकारी के मुताबिक गोपिया पारा के पुरुषोत्तम टंडन का बेटा आहिल मोहल्ले में दोपहर तक अपने दोस्तों के साथ होली खेल रहा था। इसके बाद वह नहाने के लिए घर के पास ही स्थित तालाब में चला गया। वह नहाते नहाते काफी आगे चला गया और जानकारी के अनुसार कीचड़ में फंस गया। घटना के समय उसका भाई राजू टंडन भी मौजूद था जिसने अपने परिवार को भाग कर इसकी जानकारी दी। परिवार के लोगों के पहुंचने तक उसकी मौत हो गई थी।