यात्री प्रतिक्षालय में महिला के द्वारा किया गया कब्जा मामला ग्राम पंचायत बलंगी की मामला
छतीसगढ़ राज्य के जिला बलरामपुर रामानुजगंज ने ग्राम पंचायत बलंगी के बाजार पारा में स्थित पुराना ग्राम पंचायत भवन के सामने में तीन साल पहले से एक महिला के द्वारा कब्जा किया गया है और यात्री प्रतिक्षालय में यात्री बैठने के लिए दर दर भटक रहे हैं परन्तु ग्राम पंचायत बलंगी के सरपंच सचिव के द्वारा कभी भी यात्री प्रतिक्षालय खाली कराने के लिए किसी भी प्रकार का कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है जिससे यात्रियों को यात्री प्रतीक्षालय में वर्षा ऋतु के द्वौरान या गर्मी में बैठकर आराम करना नशीब नही है महिला के द्वारा यात्री प्रतिक्षालय को कब्जा कर घर बना चुकी है स्वयं खर्च कर आसीन होकर दरवाजा भी लगवा कर वर्षों पहले से जमी हुई है। तीन साल से अधिक होने पर किसी भी अधिकारीयों , पंचायत प्रतिनिधियो का नजर नहीं पड़ा की कहाँ पर हैं यात्री प्रतिक्षालय।