Uncategorized

यमुना नदी में नहाते समय डूबने से हरियाणा निवासी 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई

रविवार की सुबह करीब 9 बजे हरियाणा के जिला पानीपत थाना चांदनी बाग क्षेत्र के मोहल्ला शिव नगर निवासी तुषार पुत्र देवेंद्र अपने माता,भाई सहित अन्य परिजनों के साथ कैराना स्थित यमुना नदी में स्नान करने आया था।जैसे ही तुषार के परिजन हरियाणा की ओर यमुना नदी में नहाने लगे,तो तुषार परिजनों से दूर जाकर यमुना नदी में नहाने लगा।तुषारन नहाते-नहाते यमुना नदी के गहरे पानी में पहुंच गया।जैसे ही वह गहरे पानी में डूबने लगा,तो उसने अपना हाथ उठाकर बचाने का इशारा किया।लेकिन उसके परिजन उससे काफी दूरी पर नहा रहे थे,जिस कारण उसे देख नहीं पाया और वह यमुना में डूब गया।बाद में जब परिजनों को तुषार नहीं मिला तो उन्होंने जानकारी यूपी पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची कैराना पुलिस ने तुरंत गोताखोरों को बुलाया।प्राइवेट गोताखोरों ने आते ही यमुना नदी में छलांग लगा दी तथा तुषार को तलाश किया।गोताखोरों ने नाव से भी युवक की तलाश की।लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी कोई सफलता नहीं मिल पाई।वही सूचना पर मौके पर कैराना कोतवाली प्रभारी वीरेन्द्र कसाना ने पहुँचकर हरियाणा से गोताखोरों को बुलाया और युवक की तलाश कराई।साथ ही हरियाणा के थाना सनौली पुलिस भी आ गई और तुषार को तलाश करने में उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद की।घटना से परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल हो गया।देर शाम करीब 8 घण्टों की काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों को तुषार का शव मिल पाया।उत्तर प्रदेश पुलिस ने तुषार के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!