बयानार में नक्सलियों ने मोबाइल टॉवर में की आगजनी, लोकसभा चुनाव पूर्व दर्ज कराई अपनी उपस्थिति
कोंडागांव 28 मार्च 2024/ कोंडागांव जिले में नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए बुधवार की देर रात बायनार थाना क्षेत्र के ग्राम केजंग में उत्पात मचाते हुए निजी कंपनी के मोबाइल टॉवर में आगजनी कर दी है। आगजनी में मोबाइल टॉवर का कंट्रोल पैनल पूरी तरह जल कर खाक हो गया है।
वहीं नक्सलियों ने घटनास्थल पर बैनर पोस्टर भी लगाए हैं, जिसमे हिंदुत्व एवम हिंदू संगठन का विरोध किया गया है। लोकसभा निर्वाचन पूर्व नक्सलियों की इस हरकत से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।
फिलहाल इस घटना के बाद कोंडागांव पुलिस द्वारा क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दी गई है तथा लगातार क्षेत्र में गस्त की जा रही है। ज्ञात हो की बीते दिनों बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बासागुड़ा थाना के पोलमपल्ली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने डिप्टी कमांडर समेत 6 नक्सलियों को मार गिराया था।
सूत्रों का कहना है की मोबाइल टॉवर में आगजनी की घटना एवं बैनर पोस्टर के माध्यम से हिंदुत्व का विरोध कहीं ना कहीं बीजापुर की घटना से प्रेरित हो सकता है। वहीं सूत्रों का यह भी कहना है की इस घटना से आगामी लोकसभा निर्वाचन के दौरान नक्सलियों की किसी बड़ी घटना को भी अंजाम देने की मंशा जाहिर हो रही है। फिलहाल कोंडागांव पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में सर्चिंग ऑपरेशन बढ़ा दी गई है। वहीं कोंडागांव कलेक्टर कुणाल दुदावत ने क्षतिग्रस्त टॉवर को जल्द ठीक कराने का निर्देश मोबाइल ऑपरेटर के अधिकारियों को दे दिया है ताकि आगामी लोकसभा निर्वाचन को निर्विध्न संपादन कराने के साथ ही क्षेत्र के ग्रामीणों की भी सुविधा पहुंच सके।