Uncategorized

*मेरी शाला-सम्पूर्ण शाला” अभियान के तहत ग्राम लसुड़िया सोंडा की स्कूल के बच्चों को मिली फर्नीचर की सौगात*

कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता की उपस्थिति में बेअरलॉकर कंपनी द्वारा स्कूल के बच्चों के लिए 55 फर्नीचर सेट दिए

     देवास 07 मार्च 2024/ जिले के प्राथमिक विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं बढ़ाए जाने के उद्देश्य से ‘’मेरा स्कूल- स्मार्ट स्कूल’’ के साथ ही ‘’मेरी शाला-सम्पूर्ण शाला’’ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिले में निरंतर जन सहयोग से सुविधाएं जुटाई जा रही है। जिले के शासकीय स्कूअलों को आदर्श स्कूल बनाया जा रहा है। इस अभियान में भागीदारी करते हुए बेअरलॉकर कंपनी द्वारा एक्ट इव फाउंडेशन के समन्वय से ग्राम लसुड़िया सोंडा में स्कूल के बच्चों को 55 सेट फर्नीचर की सौगात दी। इन फर्नीचरों के साथ ही अब स्कूल के सभी बच्चे फर्नीचर पर बैठकर पढ़ाई कर पाएंगे। कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता, कंपनी के ग्लोबल इंजीनीयर श्री निको ब्रिंकर (जर्मनी), कंपनी के श्री सौरभसिंह चौहान, श्री प्रवीण शर्मा, श्री उमाकांत गुप्ता, एक्ट इव फाउंडेशन अध्यक्ष श्री मोहन वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि आपकी कक्षाएं स्मार्ट कक्षाओं के रूप में विकसित हो गई। जिसमें सभी के अच्छे से बैठने की व्यवस्था हो गई है तथा स्मार्ट टीवी के माध्यम से पढ़ाई भी प्रारंभ हो गई है। अब सभी को अच्छे से पढ़ाई करना है तथा परीक्षा में अच्छा रिजल्ट देना है। जिससे आपका, आपके गांव नाम पूरे जिले एवं प्रदेश में रोशन हों। उन्होंने कहा कि आप सभी के पढ़ाई  पर पूरा फोकस करना चाहिए। जितने घंटे आप स्कूल में पढ़ाई करते हैं, उतने ही घंटे आपको घर पर पढ़ाई करना चाहिए।  उन्होंने बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रहने की बात भी कही। बच्चों को इंडोर गेम्स एवं आउट डोर गेम्स पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए, जिससे बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास हो सकें। उन्होंने स्कूल परिसर में पौधे लगाने के निर्देश प्राचार्य को दिए। इस दौरान स्कूल की छात्रा मुस्कान परमार ने कविता का पाठ किया। स्कूल में अध्यापकों द्वारा व़िद्यार्थियों को अंग्रेजी में बात करना सिखाया जा रहा है।
इस दौरान श्री किशोर असनानी, श्री संतोष विजयवर्गीय, श्री मुकेश तिवारी, श्री इसाक शेख, श्री भानुप्रताप सिंह राणा, श्री नितीन ठाकुर, श्री आलेख वर्मा, श्री मनीषा असनानी, श्री स्मिता चावड़ा, श्री गुलाब वर्मा, श्री राजेंद्र मुंदड़ा, स्कूल के विनोद नामदेव,मुरलीधर सेम, दिलीप जोशी, दयाराम मालवीय, ईश्वरसिंह तंवर, श्रीमती प्रमिला बामनिया, रागिनी दुबे, भूपेंद्र सोलंकी, सतनामसिंह परिहार, गोविंद मालवीय, उमाकांत बोडाना, पूजा पवार, बीईओ अजय सोलंकी, बीआरसी किशोर वर्मा, शिक्षाविद विजय श्रीवास्तव सहित अन्य स्कूल स्टॉफ एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!